आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी

गोपालगंज। फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने उचकागांव थाना क्षेत्र के लखना खास गांव में बगैर अनुमति से

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 06:13 PM (IST)
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी

गोपालगंज। फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने उचकागांव थाना क्षेत्र के लखना खास गांव में बगैर अनुमति से सरकारी भवन पर पोस्टर लगाने के आरोप में भाजपा नेता के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करायी है। सीओ सह फ्लाइंग स्क्वायड के पदाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि जांच के दौरान लखना खास स्थित दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के सरकारी भवन पर भाजपा नेता राजेश कुमार बरनवाल का पोस्टर लगा मिला। पोस्टर की वीडियोग्राफी कराने के बाद उन्होंने इस संबंध में थाने में भाजपा नेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी