छोटका सांखे में हाथी घोड़ा के साथ निकला महावीरी अखाड़ा

उचकागांव थाना क्षेत्र के छोटका सांखे में विभिन्न गांवों से निकले आधा दर्जन महावीरी अखाड़ा का मिलान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 05:31 PM (IST)
छोटका सांखे में हाथी घोड़ा के साथ निकला महावीरी अखाड़ा
छोटका सांखे में हाथी घोड़ा के साथ निकला महावीरी अखाड़ा

गोपालगंज । उचकागांव थाना क्षेत्र के छोटका सांखे में विभिन्न गांवों से निकले आधा दर्जन महावीरी अखाड़ा का मिलान हुआ। गाजे-बाजे और हाथी घोड़े के साथ निकले महावीरी अखाड़ा जुलूस जिधर से भी गुजरे उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अखाड़ा जुलूस में शामिल महावीरजी की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान जुलूस में शामिल युवा लाठी, डंडा, तलवार, भाला आदि पारंपरिक हथियारों के साथ शौर्य का प्रदर्शन कर लोगों में जोश भरते रहे। अखाड़ा जुलूस को लेकर सुरक्षा की भी तगड़ी व्यवस्था रही। जगह- जगह पुलिस के जवान तैनात रहे।

शुक्रवार की सुबह से ही लोग छोटका सांखे सहित आधा दर्जन गांवों से अखाड़ा जुलूस निकालने के लिए तैयारी में जुट गए। शुक्रवार की शाम चार बजे से थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से निकले महावीरी अखाड़े जुलूस का छोटका सांखे गांव के खेल मैदान मे पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। गाजे-बाजे हाथी घोड़े तथा विभिन्न झांकियों के साथ निकले अखाड़ा जुलूस जिधर से भी गुजरे उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान महावीरजी के जयकारे से पूरा इलाका गूंजता रहा। जुलूस में शामिल युवा लाठी, भाला, तलवार के साथ शौर्य का प्रदर्शन कर सभी में जोश भरते रहे।इस दौरान छोटका सांखे में जलाललीटोला, छोटका सांखे, पोखार¨भडा, हरपुर, कवही, सामपुर आदि गांवों से निकले महावीरी अखाड़ा जुलूस का मिलान कराया गया। जहां अखाड़ा जुलूस महावीरी मेले में तब्दील हो गया। महावीरी अखाड़ा मेले को लेकर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रही। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण ¨सह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ रामबचन राम, बीएओ धर्मनाथ ¨सह सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रहे।

chat bot
आपका साथी