जिले के 23 अनुदानित मदरसों की होगी जांच

गोपालगंज। राज्य सरकार के निर्देश पर अब जिले में संचालित ऐसे मदरसों तथा संस्कृत विद्यालयों क

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 03:05 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 03:05 AM (IST)
जिले के 23 अनुदानित मदरसों की होगी जांच

गोपालगंज। राज्य सरकार के निर्देश पर अब जिले में संचालित ऐसे मदरसों तथा संस्कृत विद्यालयों की जांच की जाएगी, जिन्हें सरकार से अनुदान मिलता है। मदरसों तथा संस्कृत विद्यालयों में अनुदान की राशि में अनियमितता मिलने की शिकायत पर सरकार ने शिक्षा विभाग को इनकी जांच कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिले भर में 15 मदरसा व आठ संस्कृत विद्यालयों को सरकार से अनुदान मिलता है। बड़ी संख्या में ऐसे विद्यालयों द्वारा छात्र की संख्या तथा शिक्षकों की संख्या की गलत जानकारी देकर अनुदान प्राप्त करने की शिकायतें मिल रही है। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह के अंत तक इन मदरसों तथा संस्कृत विद्यालयों की जांच कर विभाग को रिपोर्ट भेजी जानी है। जांच के लिए विभाग के दो अधिकारियों की टीम गठित की जा रही है। उन्होंने बताया कि अनुदान पाने वाले विद्यालयों को लेकर मिल रही शिकायतों की हर ¨बदु की जांच की जाएगी। ऑपरेशन क्लीन के तहत जिले भर के ऐसे विद्यालयों पर विभाग नजर रखे हुए है।

chat bot
आपका साथी