होली को ले चायनीज पिचकारियों से सजा बाजार

अब लोगों पर होली का रंग चढ़ने लगा है। इस रंग को और गाढ़ा करने के लिए बाजार में रंग बिरंगी पिचकारियों की दुकानें सज गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 06:47 PM (IST)
होली को ले चायनीज पिचकारियों से सजा बाजार
होली को ले चायनीज पिचकारियों से सजा बाजार

गोपालगंज : अब लोगों पर होली का रंग चढ़ने लगा है। इस रंग को और गाढ़ा करने के लिए बाजार में रंग बिरंगी पिचकारियों की दुकानें सज गई है। हालांकि इस बार भी बाजार में चायनीज पिचकारियों की ही धूम है। बाजार में थोक की दुकानों पर 15 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की पिचकारियां मौजूद है। हालांकि अभी रंगों का बाजार फीका है। वहीं अबीर गुलाल की बिक्री में बढ़ने लगी है। पिछले साल से दाम कुछ बढ़ जाने के बाद भी लोग अबीर गुलाल से लेकर पिचकारियां खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचने लगे हैं। होली के त्योहार को लेकर लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है।

होली को देखते हुए लोगों को रंग बिरंगी चायनीज पिचकारियां सबसे अधिक आकर्षित कर रही हैं। कीमत में सस्ती और आकर्षक होने के नाते ये पिचकारियां लोगों की पहली पसंद बन गई है। थोक की दुकानों पर छिपकली, मछली व मेढ़क के आकार की बच्चों की पिचकारी 15 रुपये में बिक रही है। वहीं डबल सिलेंडर तथा प्रेशर गन की सबसे अधिक रेंज एक हजार रुपये है। थोक दुकानदार बताते हैं कि बाजार में पिकचारियों की नई खेप पहुंच गई है। अभी इनकी खरीदारी फुटकर दुकानदार कर रहे हैं। लोगों द्वारा खरीदारी अभी जोर नहीं पकड़ी है। लेकिन बाजार में फुटकर दुकानें सज चुकी हैं और लोग इसकी खरीदारी भी करने लगे हैं। दुकानदारों की मानें तो बुधवार व गुरुवार को पिचकारी के साथ ही रंग व अबीर की बिक्री बढ़ने की संभावना है। 15 से 100 रुपये में होली हैट

गोपालगंज : होली को खास बनाने के लिए खास तरह के होली हैट भी आए हैं। सबसे महंगा होली हैट 100 रुपये का है जिसमें चेहरे की तरफ छोड़कर शेष तीन तरफ रंगीन व चमकीली झालरें लगी हैं। इसके अलावा 20 रुपये से लेकर 50 रुपये तक कई तरह के होली हैट बाजार में मौजूद हैं। 40 रुपये वाले होली हैट की मांग ज्यादा है। रेडीमेड गुझिया भी बाजार में

गोपालगंज : होली पर्व पर घर की रसोई में बनने वाली गुझिया अब बाजार में रेडीमेड उपलब्ध है। यह खासकर मिठाई की दुकानों पर उपलब्ध है, कुछ बेकरी वाले भी रखे हैं। साथ ही गुझिया बनाने वाले सांचे भी विभिन्न आकार-प्रकार में बाजार में आए हैं। भारतीय व चायनीज चिप्स

गोपालगंज : व्यापारी प्रमोद कुमार बताते हैं कि होली को लेकर आलू व साबूदाना के चिप्स बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें कुछ चिप्स भारतीय हैं तो कई चाइना के भी। दोनों के दाम में कोई अंतर नहीं है। दोनों ही 160-180 रुपये किलो बिक रहे हैं। ये कई रंग-रूपों में हैं। होली को खास बनाने के लिए मठरी, समोसी, पपड़ी, लिट्टी, कचरी व विभिन्न तरह के नमकीन भी उपलब्ध है। पिचकारियों की कीमत

पिकचारी का नाम कीमत

टाम एंड जेरी 15 से 100

पावर टैंक 25 से 75

डोरीमोन 25 से 50

एंग्री व‌र्ल्ड 30 से 80

एके 47 50 से 200

स्पाइडर मैन 25 से 60

प्रेशर गन 250 से 1000

chat bot
आपका साथी