तिरबिरवां में बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को चालू करें सरकार

सदर प्रखंड के तिरबिरवां पंचायत में बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक कर सिविल सर्जन एके चौधरी को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 06:25 PM (IST)
तिरबिरवां में बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को चालू करें सरकार
तिरबिरवां में बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को चालू करें सरकार

गोपालगंज। सदर प्रखंड के तिरबिरवां पंचायत में बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक कर सिविल सर्जन एके चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इस पूर्व ग्रामीणों ने बैठक कर बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने को लेकर चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि तिरबिरवां पंचायत में इंडियन स्वास्थ्य केंद्र के नाम से 17 साल पहले एक भवन का निर्माण हुआ था। उसमें एक महिला और एक पुरुष डॉक्टर के रूप में बैठते थे। लेकिन कुछ महीनों बाद दोनों चिकित्सक गायब हो गए। इसके बाद इस अस्पताल में किसी भी स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती नहीं हुई। ऐसे में समय के साथ स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर होकर गिरने लगा। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते इस केंद्र को चालू नहीं किया गया तो इसके लिए चरण बद्ध आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में इरफान अली गुड्डू, सुजीत कुमार, बादल जावेद, अली सिब्लू, कोहिनूर अली, ललन राम, बलिराम यादव, रामायण प्रसाद, एकरामुल हक, तनवीर आलम, इम्तियाज, अहमद अली, अहमद अब्दुल, मन्नान बुलेट, युसूफ अली, दीपचंद ¨सह, मुन्ना राम, विनय जुनैद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी