वह आ रहे हैं जिन्हें अमेठी की जनता ने रवाना कर दिया : स्मृति ईरानी

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि सुना है वह सज्जन आने वाले हैं जिन्हें अमेठी की जनता ने रवाना कर दिया था। वह आएं तो उनसे पूछना कि जिस बिहार में वह वोट मांग रहे हैं उसी बिहार में उनके शासन में विकास का कार्य क्यों नहीं हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:36 AM (IST)
वह आ रहे हैं जिन्हें अमेठी की जनता ने रवाना कर दिया : स्मृति ईरानी
वह आ रहे हैं जिन्हें अमेठी की जनता ने रवाना कर दिया : स्मृति ईरानी

गोपालगंज : केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि सुना है वह सज्जन आने वाले हैं, जिन्हें अमेठी की जनता ने रवाना कर दिया था। वह आएं तो उनसे पूछना कि जिस बिहार में वह वोट मांग रहे हैं, उसी बिहार में उनके शासन में विकास का कार्य क्यों नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गोपालगंज शहर के वीएम मैदान में भाजपा प्रत्याशी विधायक सुभाष सिह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह वही बिहार है जहां के लोग लालू यादव की सरकार में भय के माहौल में रहा करते थे। लालू यादव की सरकार जब बिहार में थी तो अगर किसी मध्य वर्ग के परिवार के लोगों की सरकारी नौकरी लग जाती थी तो मां-बाप मिठाई भी बांटने से डरते थे कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया जाएगा। बिहार में व्यवसायी वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। दिनदहाड़े पटना के शोरूम के शीशे तोड़ दिए जाते थे। वाहनों को लूट लिया जाता था। आज बिहार की जनता चैन से अपना कार्य कर अपने परिवार करे साथ सुखी जीवन यापन कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राम मंदिर तथा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध किया, वह लोग भी वोट मांगने आएंगे। उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि देश के गरीब परिवार की महिलाओं को मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर मुफ्त में देकर धुएं की रसोई से आजादी दिलाने का कार्य किया। इसके पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए अपने कार्यों गिनाते हुए कहा कि बिहार सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजना लाकर लोगों का दर्द बांटने का कार्य किया है।

chat bot
आपका साथी