Bihar Crime: छह लाख की ठगी का मामला... गुजरात पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में बिहार के युवक को दबोचा

Bihar News छह लाख रुपये की ठगी के मामले में गुजरात पुलिस ने बिहार के युवक को उठाया है। शनिवार की देर शाम फुलवरिया पुलिस तथा गुजरात पुलिस की संयुक्त छापेमारी में युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के मजिरवा गांव का निवासी संजय राम का पुत्र मन्नू कुमार बताया जाता है। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

By Vivek Kumar Tiwari Edited By: Publish:Sun, 04 Feb 2024 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 04 Feb 2024 04:13 PM (IST)
Bihar Crime: छह लाख की ठगी का मामला...  गुजरात पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में बिहार के युवक को दबोचा
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

HighLights

  • पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज
  • गिरफ्तारी के बाद गुजरात पुलिस उसे लेकर चली गई

संवाद सूत्र, फुलवरिया। गुजरात प्रदेश की पुलिस ने साइबर अपराध से संबंधित एक मामले में फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवां गांव निवासी एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार की देर शाम फुलवरिया पुलिस तथा गुजरात पुलिस की संयुक्त छापेमारी में युवक को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के मजिरवा गांव का निवासी संजय राम का पुत्र मन्नू कुमार बताया जाता है। गुजरात पुलिस टीम में शामिल पुलिस अधिकारी जगदीश कोकरे व प्रताप्सी पुन ने बताया कि गुजरात में हुए साइबर अपराध के मामले में साइबर थाना कांड में पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज है।

फुलवरिया पुलिस की संयुक्त सहयोग से छापेमारी

उन्होंने बताया कि छह लाख रुपए की आनलाइन धोखाधड़ी मामले में मन्नू कुमार का नाम सामने आया है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। जिसे लोकेशन तथा ऑनलाइन टेक्निकल ट्रेकिंग के माध्यम से उक्त युवक को ट्रैक करते हुए फुलवरिया पुलिस की संयुक्त सहयोग से छापेमारी की गई।

फिलहाल मन्नू के गिरफ्तारी के बाद गुजरात पुलिस उसे लेकर चली गई। उधर दूसरी तरफ गुजरात पुलिस के छापे से आरोपित के गांव मजिरवां सहित अन्य पड़ोसी गांवों में उसकी गिरफ्तारी चर्चा का विषय बना हुआ है। आसपास के लोग ने भी मन्नू के गिरफ्तारी के बाद कई तरह की चर्चा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

सड़क पर चंदा वसूलने वालों की खैर नहीं, अश्लील गाना बजने पर होगी कार्रवाई; सरस्वती पूजा को लेकर आ गया पुलिस का नया फरमान

बिहार के इस अस्पताल चल रहा खून का काला धंधा, दो यूनिट ब्लड के लिए वसूले 11 हजार; शिकायत के बाद मचा हड़कंप

chat bot
आपका साथी