दस से ऑनलाइन भरा जाएगा डीएलएड परीक्षा फॉर्मं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रेगुलर मोड के डीएलएड सत्रांत परीक्षा का फॉर्म 10 सितंबर से ऑनलाइन भरने का आदेश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 03:37 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 03:37 PM (IST)
दस से ऑनलाइन भरा जाएगा डीएलएड परीक्षा फॉर्मं
दस से ऑनलाइन भरा जाएगा डीएलएड परीक्षा फॉर्मं

गोपालगंज। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रेगुलर मोड के डीएलएड सत्रांत परीक्षा का फॉर्म 10 सितंबर से ऑनलाइन भरने का आदेश दिया है। इस आदेश का शिक्षकों ने स्वागत किया है। टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया है कि डीएलएड की ट्रे¨नग कर चुके सत्र 2014-16 2015-17 व 2016- 18 के प्रशिक्षु परीक्षा की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। सत्रांत परीक्षा नहीं होने के कारण शिक्षक अनट्रेंड का वेतन पा रहे हैं। इसके लिए टीईटी शिक्षक संघ द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के समक्ष धरना प्रदर्शन तथा मुंडन कार्यक्रम भी किया गया था। मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ,निदेशक राज्य शिक्षा एवं शोध परिषद को परीक्षा आयोजित करने के लिए ज्ञापन दिया गया था। जिसके दबाव में आकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10 सितंबर से 17 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने तथा 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है । इससे प्रशिक्षुओं में काफी खुशी व्याप्त है। खुशी व्यक्त करने वालों में गुड्डू कुमार, विवेक रंजन मणि त्रिपाठी , सेराज अनवर, दीपक कुमार यादव, अमित गौतम, राजीव कुमार पाठक, जितेंद्र शर्मा, कमलेश यादव, ना•ा हुसैन, रंजीत कुमार, जमील अख्तर, राजेश यादव, रंजीत कुमार,लखेन्द्र गोंड़, जयराम गुप्ता, सतीश मिश्रा, संतोष कुशवाहा, सतीश हुस्सेपुरी सहित काफी संख्या में प्रशिक्षु शिक्षक शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी