आठ केंद्रों पर शांति से हुई डीएलएड की परीक्षा

गोपालगंज। जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को कड़ी चौकसी के बीच डीएलएड की परीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:08 PM (IST)
आठ केंद्रों पर शांति से हुई डीएलएड की परीक्षा
आठ केंद्रों पर शांति से हुई डीएलएड की परीक्षा

गोपालगंज। जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को कड़ी चौकसी के बीच डीएलएड की परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा के दौरान प्रशासनिक स्तर पर सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई। इस दौरान अधिकारियों के वाहन कई बार सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की ओर से आयोजित डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन डीएलएड की परीक्षा को लेकर साहूजैन हाई स्कूल, राजेंद्र हाई स्कूल, इस्लामियां उर्दू हाईस्कूल, मुखीराम हाई स्कूल, वीएम इंटर कॉलेज, एमएम उर्दू हाई स्कूल,

एसएस बालिका तथा डीएवी हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां मंगलवार को पहले दिन की परीक्षा के दौरान चौकसी देखने को मिली। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के गेट पर ही सभी परीक्षा देने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की जांच की गई। जांच के उपरांत परीक्षा केंद्र के अंदर भी सभी कक्ष में समय-समय पर अधिकारियों की टीम जांच के लिए पहुंचती रही। इस परीक्षा में प्रशासनिक स्तर पर हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के उपयोग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई थी। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी