गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किया पूर्वाभ्यास

गोपालगंज गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले परेड का शुक्रवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। नगर के मिज स्टेडियम में आयोजित अंतिम पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद तिरंगा फहरा कर उसे सलामी भी दी गई। इस दौरान छात्राओं ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया। अंतिम पूर्वाभ्यास में जिला पुलिस बल गृह रक्षक तथा एनसीसी व स्काउट की टुकड़ियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:14 AM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह को  लेकर किया पूर्वाभ्यास
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किया पूर्वाभ्यास

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले परेड का शुक्रवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। नगर के मिज स्टेडियम में आयोजित अंतिम पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद तिरंगा फहरा कर उसे सलामी भी दी गई। इस दौरान छात्राओं ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया। अंतिम पूर्वाभ्यास में जिला पुलिस बल, गृह रक्षक तथा एनसीसी व स्काउट की टुकड़ियों ने भाग लिया।

शुक्रवार को नगर के मिज स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अंतिम पूर्वाभ्यास परेड को लेकर सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली। जिला पुलिस बल, गृह रक्षक, एनसीएसी और स्काउट गाइड की टुकड़ियां पूरे वेशभूषा में अहले सुबह स्टेडियम पहुंची गई। इस दौरान तमाम वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल ने परेड का निरीक्षण किया। परेड की कमान सार्जेट मेजर संभाल रहे थे। परेड के निरीक्षण के बाद राष्ट्र ध्वज फहराया गया। इस मौके पर भव्य मार्च पास्ट भी हुआ। इस दौरान एसएस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। अंतिम पूर्वाभ्यास के मौके पर नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी