तालाब व नदी किनारे घाट की हुई सफाई

गोपालगंज। मंगलवार की संध्या भगवान भास्कर को अ‌र्ध्य देने के लिए आने वाले व्रतियों के स्वागत के

By Edited By: Publish:Mon, 11 Apr 2016 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 11 Apr 2016 07:04 PM (IST)
तालाब व नदी किनारे घाट की हुई सफाई

गोपालगंज। मंगलवार की संध्या भगवान भास्कर को अ‌र्ध्य देने के लिए आने वाले व्रतियों के स्वागत के लिए छठ घाट को तैयार करने का कार्य सोमवार को पूरे दिन चला। इसके साथ ही अब नदी और तालाब के जल को साफ करने की कवायद तेज हो गयी है। सोमवार को नगरीय क्षेत्र में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर सभी छठ घाट की सफाई का कार्य किया गया।

घाटों की सफाई में नगर के तमाम पार्षद पूरे दिन लगे रहे। समाजसेवी भी छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अपनी तरफ से घाटों और वहां तक पहुंचने वाले रास्ते की सफाई करने में लगे रहे। सोमवार को नगर परिषद की ओर से पूरा जोर नदी और तालाब की पानी को साफ करने में लगाया गया है। सोमवार को दिन भर नप कर्मियों के साथ ही स्थानीय लोग नदी और पानी के पोखरे से गंदगी साफ करते देखे गये। इस काम में गोताखोरों को भी लगाया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर के पूर्व तक नदी और पोखरे के पानी को भी साफ सुथरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि छठ घाट जाने वाले रास्तों की सफाई का कार्य भी अंतिम चरण में पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी