सभी छठ घाटों पर दिखा मेले का नजारा

वैसे तो छठ के दौरान महिलाओं से लेकर पुरुष तक आस्था में डूब जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 04:17 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 04:17 PM (IST)
सभी छठ घाटों पर दिखा मेले का नजारा
सभी छठ घाटों पर दिखा मेले का नजारा

गोपालगंज। वैसे तो छठ के दौरान महिलाओं से लेकर पुरुष तक आस्था में डूब जाते हैं। लेकिन बच्चों में छठ पूजा को लेकर कुछ अधिक ही उत्साह दिखा। पर्व के दौरान शहर के कई घाट मेले में तब्दील रहे। इस दौरान बच्चों ने अपने अभिभावकों से गुब्बारों से लेकर अन्य खिलौनों को खरीदने की भी जिद की। मंगलवार को जब छठ पूजा के लिए लोग छठ घाटों पर पहुंचे तो घाट पर गुब्बारा आदि की दुकानें सजी दिखीं। बच्चे इन दुकानों को देखकर किलकारी मारने लगे। मंगलवार से लेकर बुधवार की सुबह तक अधिकांश छठ घाटों पर सजी दुकानों पर बच्चे अपने अभिभावक या मम्मी-पापा से गुब्बारा या अन्य खिलौने को खरीदने की जिद में लगे रहे। ऐसे में अभिभावक बच्चों की जिद को पूरी करने में दिखे। हाथ में गुब्बारे व खिलौनों पाकर बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया। दो दिनों तक छठ घाटों पर गुब्बारा, सीटी, चश्मा तथा अन्य खिलौनों की जमकर बिक्री हुई। बुधवार की सुबह के सात बजे के बाद तक दुकानों पर बच्चो की भीड़ दिखी।

chat bot
आपका साथी