आग लगने से 50 बीघे में लगी गेहूं की फसल राख

प्रखंड क्षेत्र के छितौना व बभनौली गांवों के बीच चंवर में रविवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से चार गांवों के दर्जनों किसानों की करीब 50 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:27 AM (IST)
आग लगने से 50 बीघे में लगी गेहूं की फसल राख
आग लगने से 50 बीघे में लगी गेहूं की फसल राख

गोपालगंज। प्रखंड क्षेत्र के छितौना व बभनौली गांवों के बीच चंवर में रविवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से चार गांवों के दर्जनों किसानों की करीब 50 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विजयीपुर अंचल पदाधिकारी ने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार रविवार को छितौना गांव के समीप खाली पड़े खेत में कंबाइन हार्वेस्टर द्वारा काटे गए खेत का डंठल जलाने के लिए किसी लड़के ने अपने खेत के डंठल में आग लगा दिया। आग लगाने के कुछ ही देर के बाद तेज हवा चलने लगी। और कुछ ही देर में आग चारों ओर फैल गई। गांव के लोग जबतक मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाते, तबतक आग ने करीब 50 बीघे में लगे गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना के बाद छितौना, बभनौली, महेशपुर, बंगरा तथ विशनपुरा सहित अन्य गांवों के सैकड़ों लोग चंवर में पहुंच गए तथा अरहर के डंठल, हरे पेड़ की टहनियों आदि से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड का वाहन पहुंच गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अब्दुल मजिद, सीओ राहुल कुमार ने जले फसल का जायजा लिया। इस घटना में जिन किसानो की फसल जली है, उनमे महेंद्र शर्मा, कुबेर यादव, नवल यादव, सुकई शर्मा, भोला यादव, भृगुराशन शर्मा, बनारसी यादव, सुभाष यादव, मंशी यादव, हरिवंश यादव, मैनेजर यादव, सुदर्शन राम, गुड्डु राम, जितेन्द्र यादव, बलिन्दर यादव, सुभाष बैठा,पंचा यादव, नरसिंह गोंड़ आदि किसान शामिल हैं। झोपड़ी में आग लगने से एक लाख की संपत्ति जली

कुचायकोट (गोपालगंज) : थाना क्षेत्र के करमैनी गाजी गांव मे शनिवार की रात्रि अचानक आग लग जाने से सुरेंद्र मांझी की झोपड़ी जलकर राख हो गई। अगलगी की इस घटना में करीब एक लाख की संपत्ति जलने की सूचना है। अलावा इसके इस घटना में आधा दर्जन बकरियां भी झुलस गई। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार को को कोई प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति राख

गोपालगंज : बैकुठंपुर प्रखंड के बांसघाट मंसूरिया गांव में रविवार की सुबह एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इस घटना में झोपउ़ी में रखे अनाज सहित अन्य समान जलकर राख हो गई। आसपास लोग मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि बैकुठंपुर प्रखंड के बांसघाट मंसूरिया गांव निवासी तेरस पंडित अपने परिवार के सदस्यों के साथ शनिवार की देर रात सोने के लिए चले गए। इसी बीच रविवार की सुबह उनकी नींद खुली तो देखा कि उनकी झोपड़ी में पूरी तरह से आग फैल गई है। आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से झोपड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया।

chat bot
आपका साथी