मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर 5.94 लाख की ठगी

भोरे। मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के नाम भोरे के एक युवक से बिहार की राजधानी पटना में 5.94 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले के लेकर युवक ने तीन लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:24 AM (IST)
मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर 5.94 लाख की ठगी
मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर 5.94 लाख की ठगी

भोरे। मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के नाम भोरे के एक युवक से बिहार की राजधानी पटना में 5.94 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले के लेकर युवक ने तीन लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के बेलवां ठकुराई गांव निवासी संदीप कुमार पटना आजार समिति में रह कर मेडिकल की तैयार कर रहा था। इसी दौरान मकान मालकिन ने अपने भाई बंटी यादव के बारे में संतोष कुमार को बताया कि वह बहुत पैरवी वाला व्यक्ति है। तुम्हारा एडमिशन अच्छे मेडिकल कॉलेज में करवा देगा। मकान मालकिन ने राजेंद्र नगर महिला कॉलेज के पास रहने वाले बंटी यादव और उसके दो दोस्त औरंगाबाद जिले के गोह निवासी रंजीत कुमार तथा नालंदा जिले के राजगीर थाना के पंडितपुर गांव निवासी राकेश रौशन से संतोष कुमार को मिलवाया। दोनों ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर संदीप कुमार से कई किश्त में 5.94 लाख रुपया ऐंठ लिया। लेकिन किसी मेडिलक कॉलेज में नामांकन नहीं कराया गया। नामांकन नहीं होने के बाद संतोष कुमार ने अपना रुपया वापस मांगा को रुपया लौटाने से इन्कार कर दिया गया। इस घटना को लेकर युवक ने बंटी यादव, रंजीत कुमार तथा राकेश रौशन के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी