मै¨पग पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल

गोपालगंज। सेविका बहाली को लेकर बाल विकास परियोजना विभाग के तैयार किए गए मै¨पग पर अब ग्रामीण सवाल उठा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 05:07 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 03:31 PM (IST)
मै¨पग पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल
मै¨पग पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल

गोपालगंज। सेविका बहाली को लेकर बाल विकास परियोजना विभाग के तैयार किए गए मै¨पग पर अब ग्रामीण सवाल उठाने लगे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी राहुल कुमार को आवेदन भेज कर गलत मै¨पग तैयार करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कुचायकोट पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2 , 5, 6 ,11 तथा 12 मे आंगनवाणी पर्यवेक्षिका ने केंद्र की सेविका की मिलीभगत से गलत मै¨पग तैयार कर इसी के आधार पर कोटी का निर्धारण कर रिक्ती जारी किया है। उन्होंने मै¨पग में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन देने वालों में वार्ड सदस्य मंजय यादव, अर¨वद कुमार, ऊषा देवी, नीलू देवी, बाबूसाहेब साह, संतोष राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी