स्नातक सामान्य परीक्षा में 212 छात्र अनुपस्थित, एक निष्कासित

गोपालगंज। स्नातक द्वितीय खंड से चल रही सामान्य व अनुपूरक की परीक्षा में शनिवार को 212 परीक्षार्थी

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 06:58 PM (IST)
स्नातक सामान्य परीक्षा में 212 छात्र अनुपस्थित, एक निष्कासित

गोपालगंज। स्नातक द्वितीय खंड से चल रही सामान्य व अनुपूरक की परीक्षा में शनिवार को 212 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कमला राय कालेज की प्राचार्य डा. मधु प्रभा ¨सह ने बताया कि कड़ी जांच एवं लगातार निगरानी के कारण परीक्षार्थियों को नकल की मौका नहीं दिया जा रहा है। उड़नदस्ता टीम की डा. अनुजा ¨सह व डा. मनोज कुमार जिले के तीनों परीक्षा केंद्रों पर लगातार निगरानी रख रहे है। महेंद्र महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डा. किरण कुमारी ने बताया कि शनिवार को प्रथम पाली के इतिहास की परीक्षा में 869 परीक्षार्थी उपस्थित थे। जबकि 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं दूसरी पाली में ¨हदी, उदू, संस्कृत, व अंग्रेजी विषय की पूरक परीक्षा हुई जिसमें 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शनिवार को हथुआ के गोपेश्वर कालेज में कड़ाई के साथ परीक्षा संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी