आयुक्त करेंगे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : सारण प्रमंडल के आयुक्त प्रभात शंकर मतदाता सूची में चल रहे संक्षिप्त पुनर

By Edited By: Publish:Tue, 19 May 2015 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2015 07:02 PM (IST)
आयुक्त करेंगे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : सारण प्रमंडल के आयुक्त प्रभात शंकर मतदाता सूची में चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करेंगे। समीक्षा का यह कार्यक्रम 26 मई को आयोजित किया गया है। इसी दिन आयुक्त सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थित बूथों की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिषोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत जिले के आब्जर्वर के रूप में आयुक्त पूरे कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की वर्तमान स्थिति के साथ ही मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि हटाये जाने की वर्तमान स्थिति के बारे में भी वे जानकारी प्राप्त करेंगे। एक दिन के अपने कार्यक्रम के दौरान आयुक्त सांसद, विधायक व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी इआरओ और बीडीओ भी मौजूद रहेंगे। अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस अवधि में वे इसी साल आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए मतदान केन्द्रों की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

chat bot
आपका साथी