घंटों तलाश के बाद युवक का शव बरामद

संवाद सूत्र, बैकुंठपुर (गोपालगंज) : गंडक नदी में नहाने के दौरान हुई दो युवकों की मौत के बाद नदी से द

By Edited By: Publish:Tue, 05 May 2015 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 05 May 2015 05:42 PM (IST)
घंटों तलाश के बाद युवक का शव बरामद

संवाद सूत्र, बैकुंठपुर (गोपालगंज) : गंडक नदी में नहाने के दौरान हुई दो युवकों की मौत के बाद नदी से दूसरे शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गयी। पूरे दिन शव को तलाशने का कार्य जारी रहा। घंटों तलाश के बाद शव गंडक नदी से मंगलवार की शाम बरामद कर लिया गया। उधर घटना के दूसरे दिन भी कुंदन के घर में मातम का माहौल बना रहा।

सोमवार को गंडक नदी में नहाने के लिए घर से निकले हेमूछपरा गांव के कुंदन कुमार तथा कुणाल कुमार डूब गये थे। कुणाल कुमार का शव घटना के दो घंटे बाद ही बरामद कर लिया गया। लेकिन कुंदन के बारे में कोई भी सुराग नहीं मिला सका। सोमवार को देर शाम तक स्थानीय गोताखोर शव की तलाश में लगे रहे। लेकिन शव नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम को पटना से बुलाया गया। मंगलवार की सुबह करीब साढे दस बजे से शव की तलाश का कार्य शुरु हुआ। टीम के सदस्यों ने बैकुंठपुर प्रखंड के मुंजा के समीप गंडक नदी में शव के तलाश का कार्य शुरु किया। घटों तलाश के बाद मृत युवक का शव गंडक नदी से बरामद कर लिया गया। मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार व एसडीआरएफ टीम के अधिकारी पूरे दिन घटना स्थल पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी