समारोह की तैयारी को दिया गया अंतिम रूप

जागरण संवाददाता,गोपालगंज: आगामी 19 फरवरी को स्वतंत्रता सेनानी तथा जिले में उच्च शिक्षा की नींव रखने

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 05:36 PM (IST)
समारोह की तैयारी को दिया गया अंतिम रूप

जागरण संवाददाता,गोपालगंज: आगामी 19 फरवरी को स्वतंत्रता सेनानी तथा जिले में उच्च शिक्षा की नींव रखने वाले स्वर्गीय कमला राय की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इस समारोह में विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, विधायक प्रोफेसर रविंद्र राय, विधायक राजू सिंह सहित प्रदेश के कई वरीय नेता भी शामिल होंगे। गुरुवार को को शहर के बंजारी रोड स्थित जानकी सदन में जागो गोपालगंज के संरक्षक जिला पार्षद ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुण्यतिथि समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को पुण्यतिथि समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पार्षद ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कमला बाबू की प्रासंगिकता बहुत बढ़ गई है। जिस तेजी से राजनीतिक मूल्यों का क्षरण हो रहा है, उससे राजनेताओं पर से आम लोगों का विश्वास कम होता जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में कमला बाबू के आदर्शो पर चलना और उनके जीवन दर्शन को अपने जीवन में उतारना काफी आवश्यक हो गया है। अपने संबोधन में जदयू के पूर्व प्रधान सचिव पंकज सिंह राणा ने कहा कि कमला बाबू के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनके आदर्शो पर चल कर ही समाज का सही विकास हो सकता है। कमला बाबू ने शिक्षा के क्षेत्र में जिले को बहुत कुछ दिया है। इनके आदर्श पर चलकर ही हम उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। बैठक में संतोष सिंह, छात्र नेता सचिन सिंह, राजू सिंह, संजीव सिंह, आदित्य सिंह, विश्वनाथ गुप्ता, रामगोपाल शर्मा, हसीब अख्तर खां, लालबाबू, प्रभात कुमार, प्रिंस कुंवर, बाबूराम राम, अर्जुन राम, देवेंद्र चौरसिया, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हनान, ब्रजेश बैठा, मुकेश सिंह, सुदामा पटेल, अशोक श्रीवास्तव, मुन्नी श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह, अजय सिंह, रामनरेश प्रसाद, रंजीत सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी