आग से तीन झोपड़ियां राख

जागरण न्यूज नेटवर्क, गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां तथा पंचदेवरी के भिंगी चक गांव में लगी

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 05:33 PM (IST)
आग से तीन झोपड़ियां राख

जागरण न्यूज नेटवर्क, गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां तथा पंचदेवरी के भिंगी चक गांव में लगी आग में तीन झोपड़ी सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग से झोपड़ी जलने की सूचना मिलने पर गुरुवार को भिंगी चक पहुंचे राजस्व कर्मी ने नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां गांव में गुरुवार की सुबह राजेंद्र महतो के घर में खाना बनाया जा रहा था। इस दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से उनके आवासीय झोपड़ी में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग पर जब तक काबू पाया तब तक झोपड़ी सहित उसमें रखे गए अनाज व अन्य सामान जल कर राख हो गए। वहीं पंचदेवरी के भिंगी चक गांव निवासी रामलोचन राम की झोपड़ी में बुधवार की रात दीये की लौ से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ने पास के सिताबी राम की झोपड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक दोनों झोपड़ी तथा उसमें रखे गए सामान जलकर राख हो गए। आग में फंस जाने से रामलोचन राम की एक गाय भी झुलस गयी। आग लगने की सूचना मिलने पर गुरुवार को भिंगी चक पहुंचे राजस्व कर्मी जटाशंकर प्रसाद ने नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी