भतीजे ने की 28 लाख की धोखाधड़ी

संवाद सूत्र,कटेया (गोपालगंज): थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी एक व्यक्ति के भारतीय स्टेट बैंक कटेया मे

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 06:19 PM (IST)
भतीजे ने की 28 लाख की धोखाधड़ी

संवाद सूत्र,कटेया (गोपालगंज): थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी एक व्यक्ति के भारतीय स्टेट बैंक कटेया में जमा लगभग 28 लाख रुपया धोखाधड़ी कर उसके ही भतीजा ने निकाल लिया। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी भरदुली राय व उनके भतीजा उपेंद्र राय के संयुक्त नाम से 13 फरवरी 2014 को भारतीय स्टेट बैंक कटेया की शाखा में 27 लाख 87 हजार 9 सौ रुपये एक वर्ष के लिए फिक्स डिपाजिट किया गया था। बैंक द्वारा दी गयी एफडी की मूल प्रति भरदूली राय के पास थी। जो कहीं खो गयी। इसकी सूचना उनके द्वारा बैंक को देकर बैंक से दूसरी प्रति प्राप्त कर ली गयी। इसी बीच उपेंद्र राय द्वारा 28 अक्टूबर को बैंक से एफडी तोड़कर लगभग 28 लाख रुपये अपने बचत खाता में ट्रासंफर कराकर भुगतान करा लिया गया। इस मामले में भरदुली राय ने एसबीआई कटेया शाखा व उपेंद्र राय के विरूद्ध धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है।

chat bot
आपका साथी