बीडीओ करेंगे छठ घाट का भौतिक सत्यापन

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : छठ पूजा के दौरान घाट पर पूरी चौकसी रहेगी। जिलाधिकारी कृष्ण मोहन ने सभी ब

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 09:50 AM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 09:50 AM (IST)
बीडीओ करेंगे छठ घाट का भौतिक सत्यापन

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : छठ पूजा के दौरान घाट पर पूरी चौकसी रहेगी। जिलाधिकारी कृष्ण मोहन ने सभी बीडीओ व अंचल पदाधिकारियों को घाट का खुद अपने स्तर पर भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है। साथ ही इन पदाधिकारियों को घाट पर पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही भीड़ वाले घाट पर एंबुलेंस तैनात करने एवं नदी व बड़े तालाब के किनारे स्थित घाट पर गोताखोर की तैनाती करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री द्वारा छठ घाट की व्यवस्था को लेकर फरमान जारी करने के बाद जिलाधिकारी व एसपी ने संयुक्त रूप से घाट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करने का निर्देश जारी किया है। जिलाधिकारी ने 18 बिन्दुओं पर नया दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि हरेक बिंदू पर बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष खुद समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने तमाम बीडीओ से खतरनाक घाट की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जारी करते हुए कहर कि इस बिन्दु पर समीक्षा के लिए 27 अक्टूबर को बैठक होगी। जिलाधिकारी ने आपात काल के लिए भीड़ वाले घाट पर एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रत्येक घाट पर पहुंच पथ की स्थिति की जांच करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी बीडीओ को सहयोग समिति की बैठक का आयोजन कर स्वयंसेवकों की घाटों पर तैनाती करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने पूजा के दिन अफवाह फैलाने वाले ताकतों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है। ताकि भगदड़ की स्थिति पर लगाम पाया जा सके। पूजा को देखते हुए प्रत्येक सरकारी अस्पताल में पर्याप्त दवाओं का भंडारण पूर्व से ही कर लेने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी