अंकपत्र के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 01:13 AM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 01:13 AM (IST)
अंकपत्र के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा में के बाद राजनीति विज्ञान तथा गणित का अंकपत्र अबतक उपलब्ध नहीं होने पर उग्र छात्रों ने शनिवार को कमला राय कालेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया तथा कालेज व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कालेज के कर्मियों ने समझा बुझाकर शांत किया।

प्रदर्शन कारी छात्रों का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता सचिन सिंह ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड के राजनीति विज्ञान व गणित विषय के सैकड़ों छात्रों का अंक पत्र अबतक उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिसके चलते छात्र स्नातक द्वितीय खंड में नामांकन वंचित रह जाएगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा द्वितीय खंड में नामांकन की तिथि भी घोषित कर दी गयी है। ऐसे में छात्रों को नामांकन की चिंता सता रही है। प्रदर्शन के बाद छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर अंक पत्र उपलब्ध कराने तथा स्नातक द्वितीय खंड में नामांकन की तिथि बढ़ाये जाने की मांग की। प्रदर्शन में हरिओम प्रसाद, भीम शंकर यादव, अंजली रत्‍‌नाकर, अजीत कुमार, तारकेश्वर कुमार, राजू कुमार, विनय कुमार, सोनी कुमारी गुप्ता, बिनु कुमारी, उषा कुमारी, बबिता कुमारी व संजीव कुमार आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे।

chat bot
आपका साथी