उत्पाद कार्यालय का प्रधान सहायक निलंबित

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 08:31 AM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 08:31 AM (IST)
उत्पाद कार्यालय का प्रधान सहायक निलंबित

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : बगैर सूचना के कार्यालय से गायब रहने तथा वरीय अधिकारियों के साथ सभ्य तरीके से पेश नहीं आने के मामले में आरोपी उत्पाद विभाग के प्रधान सहायक को उत्पाद आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित किये गये प्रधान सहायक लंबे समय से गायब चल रहे थे। जिसके कारण उत्पाद कार्यालय का कार्य लगातार प्रभावित हो रहा था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला उत्पाद कार्यालय में विनोद कुमार को प्रधान सहायक का कार्य सौंपा गया था। लेकिन वे बगैर किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने बताया कि उत्पाद आयुक्त ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि निलंबित प्रधान सहायक पर उच्च अधिकारियों के साथ शिष्ट तरीके से बर्ताव नहीं करने, कार्य के प्रति लगातार उदासीनता व लापरवाही बरतने तथा अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित रहने का आरोप था।

chat bot
आपका साथी