हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 10:07 PM (IST)
हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र, उचकागांव (गोपालगंज) : थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल टावर के गार्ड की हत्या के बाद घटना के कारणों की छानबीन में पुलिस जुट गई है। पुलिस इस बिन्दु पर विशेष तौर पर जांच कर रही है कि हत्या लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान हुई या हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई। बहरहाल हरिनारायण सिंह की हत्या के बाद गुरुवार को पुलिस ने काफी देर तक उनकी पत्‍‌नी व परिवार के लोगों से पूछताछ की। पुलिस को मृतक की पत्‍‌नी ने बताया कि बुधवार की शाम के सात बजे उनकी अंतिम बातचीत हरिनारायण से हुई थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गार्ड ने अपनी शिक्षिका पत्‍‌नी सुमन देवी से घटना के पूर्व अंतिम बार सात बजकर दस मिनट पर बात हुई थी। सरिसवां दुबे प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सुमन से पुलिस ने काफी देर तक घटना के बारे में जानकारी लेती रही। पुलिस ने घटना के कारणों के बारे में घटना स्थल पर भी पड़ताल की। जहां शराब की कुछ खाली बोतलें बरामद की गयी है। पुलिस इस बिन्दु पर भी जांच कर रही है कि घटना को अंजाम देने के पूर्व अपराधी मौके पर पूर्व से मौजूद थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना को लेकर मृतक की पत्‍‌नी के बयान पर थाने में दीपू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी