गंडक के बाद खनुआ व दाहा नदी में भी उफान

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:05 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:05 AM (IST)
गंडक के बाद खनुआ व दाहा नदी में भी उफान

जागरण संवाददाता, गोपालगंज

: गंडक नदी के बाद जिले में खनुआ और दाहा नदी भी उफान पर है। दाहा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से निचले इलाके में बसे गांव में तेजी से पानी फैलने लगा है। वहीं कई एक एकड़ में लगी फसल नदी के पानी से डूब गई है। इन गांव में बसे लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन करने लगे हैं। दाहा नदी में उफान आने से उचकागांव प्रखंड के लक्षवार, इटवां समेत कई गांव में नदी का पानी प्रवेश हो चुका है। नदी का पानी घुसने से एक मिडिल स्कूल को बंद कर दिया गया है। दाहा नदी का जलस्तर बढ़ने से कुचायकोट प्रखंड के पांच गांव भी बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। सासामुसा, पोखरभिंडा नोनिया टोली और शेरपुर गांव में दाहा नदी का पानी घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नोनिया टोली गांव के सड़क पर पानी बहने से ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। वाहनों का आवागमन भी बाधित है। उधर विजयीपुर प्रखंड में खनुआ नदी उफान पर है। खनुआ नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से शीतापट्टी, कुटहां, चौमुखा, गोइता टोला, माधवाटोला सहित आधा दर्जन गांवों पर खतरा मंडराने लगा है। दाहा और खनुआ नदी का जलस्तर बढ़ने की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी ने इन प्रखंड़ों के अंचल पदाधिकारियों को लगातार बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी