तीसरी सोमवारी को शिवमय बना शहर

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 01:05 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 01:05 AM (IST)
तीसरी सोमवारी को शिवमय बना शहर

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को जिले के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही जलाभिषेक का जो सिलसिला शुरू हुआ वह शाम तक जारी रहा। बोल बम और हर-हर महादेव के नारे से शिव मंदिर गुंजायमान हो उठे। नगर के सिनेमा रोड, जादोपुर रोड, थावे रोड समेत सभी शिवालयों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही जलाभिषेक का जो सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक जारी रहा।

तीसरी सोमवारी को तड़के चार बजे से ही श्रद्धालु पुरुष व महिलाओं का मंदिरों में पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। मंदिरों में सोमवार को पूजा अर्चना करने वालों में महिलाओं की भीड़ पुरुषों के मुकाबले कहीं अधिक थी। महिलाओं, युवतियों, किशोरियों ने सोमवारी पर दिन भर का उपवास भी रखा। सोमवारी को लेकर शिवालयों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था। इस मौके पर मंदिरों में बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। कई शिवालयों में रुद्राभिषेक व अन्य अनुष्ठान का भी भव्य आयोजन किया गया। शिवालयों के साथ अन्य मंदिरों में भी भजन-कीर्तन का दौर चलते रहा। भजन- कीर्तन के साथ मंदिरों में बम-बम, हर-हर महादेव का जयकारे लगते रहे। बावजूद इसके प्रथम व द्वितीय सोमवारी की तरह तीसरी सोमवारी को भी मंदिरों में सुरक्षा के नाम पर एक भी जवान तैनात नहीं दिखे। शहर के सिनेमा रोड स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन आचार्य रंजन उपाध्याय की देखरेख में किया गया। देर शाम को मंदिर में महाप्रसाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

chat bot
आपका साथी