मुख्य पार्षद के खिलाफ विशेष बैठक बुलाने की मांग

By Edited By: Publish:Sat, 19 Jul 2014 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jul 2014 08:36 PM (IST)
मुख्य पार्षद के खिलाफ विशेष बैठक बुलाने की मांग

जागरण संवाददाता,गोपालगंज: गोपालगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद रुक्मिणी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन को आवेदन देकर विशेष बैठक बुलाने की मांग की है। विरोधी खेमे के वार्ड पार्षदो ने कार्यपालक पदाधिकारी से कहा है कि मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था। लेकिन बिहार नगर पालिका अधिनियम के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए निर्धारित समय के अंदर बैठक नहीं बुलाई गयी। उन्होंने मांग किया है कि अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक नहीं बुलाने को देखते हुए बिहार नगर पालिका अधिनियम के अनुसार विशेष बैठक बुलाई जाए। कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देने वालों में वार्ड पार्षद संजू देवी, ऊषा कुमारी, इंद्रमणि देवी, रघुनाथ प्रसाद, मीना देवी, रिपूसुदन पाण्डेय, विरेश राम, प्रमिला देवी, मालती देवी, सरिता देवी, दुर्गेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी