असहाय दिखी पुलिस, भारी पड़े समर्थक

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 07:15 PM (IST)
असहाय दिखी पुलिस, भारी पड़े समर्थक

जागरण संवाददाता,गोपालगंज: सोमवार को पर्चा दाखिला को निकले प्रत्याशियों के समर्थकों के जोश के आगे प्रशासनिक इंतजाम की एक न चली। समर्थकों की भारी भीड़ के आगे पुलिस असहाय बनी रही। बैरिकेटिंग के बाहर भीड़ को रोकने के लिए की गयी व्यवस्था फेल सी हो गयी। प्रत्याशी के साथ भारी संख्या में समर्थक कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंच गए। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच नोक झोंक भी होती रही।

नामांकन के दौरान अव्यवस्था को रोकने को लेकर प्रशासन ने काफी तगड़ी व्यवस्था की थी। कलेक्ट्रेट तक समर्थकों को पहुंचने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग कर पुलिस के जवान तैनात किये गए। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही बैरिकेटिंग पर तैनात पुलिस के जवान प्रत्याशियों के आने की राह देखते रहे। इस बीच जब सोमवार को कई प्रत्याशी नामांकन के लिए अपने समर्थकों के साथ निकले तो इन्हें संभाला के लिए किये गए इंतजाम जबाव दे गए। कलेक्ट्रेट के पास बने बैरिकेटिंग को उठा कर भारी संख्या में समर्थक कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंच गए। कलेक्ट्रेट गेट के सामने ही प्रत्याशी के समर्थन में नारे गूंजने लगे। इस बीच पुलिस के साथ समर्थकों की नोंक झोंक भी होती रही।

chat bot
आपका साथी