रैली निकाल मतदान करने की अपील

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 05:45 PM (IST)
रैली निकाल मतदान करने की अपील

जागरण न्यूज नेटवर्क (गोपालगंज): गुरुवार को जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों में मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर मतदाताओं से आगामी 12 मई को हर हाल में मतदान करने की अपील की गयी। जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल से आशा कार्यकर्ताओं ने तो बीआरसी से शिक्षा विभाग ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान मतदाताओं से वोट डालने की अपील की जाती रही। इससे पूर्व बीआरसी भवन परिसर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने वीटी और प्ररकों की रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस रैली में केआरपी रामअवध राम, बीआरसीसी अंजनी कुमार, दीपक कुमार, प्रमोद मिश्रा, वीटी और प्रेरक शामिल हुए। दूसरी तरफ मांझा में सेविकाओं से लेकर प्रेरकों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर मतदाताओं से वोट देने की अपील किया। इन रैलियों में आंगनबाड़ी में पूर्णिमा कुमारी, सुमन कुमारी तथा साक्षरता मिशन के समन्वयक कुंदन कुमार सिंह सहित प्रेरक व सेविकाएं शामिल हुई। भोरे प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी केंद्र से भी मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली बीआरसी से शुरू होकर भोरे चारमुहानी, वारलेस चौक, थाना रोड होते हुये पुन: बीआरसी भवन पर पहुंची। रैली में अवधेश मिश्र, मुन्ना मिश्र सहित काफी संख्या में प्रेरक शामिल हुए। थावे में साक्षर भारत मिशन के तत्वाधान में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली में बीडीओ मीरा कुमारी, सीओ अरुण कुमार गुप्ता, प्रखंड समन्वयक सत्येंद्र राम, प्रखंड लेखापाल मुकेश कुमार सिंह सहित प्रखंड के वीटी, नवसाक्षर व प्रेरक शामिल थे। विजयीपुर में सेविकाओं और आशा कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की। रैली में आशा कार्यकर्ता शोभा मणि त्रिपाठी, सविता कुमारी, चंद्रावती कुमारी, मालती देवी, ममता पटेल, पूनम कुमारी, अर्चना, सावित्री, रीता संगीता, सविता सहित काफी संख्या में सेविका और आशा कार्यकर्ता शामिल हुई।

chat bot
आपका साथी