बूथ पर उपलब्ध कराएं बेंच व उपस्कर

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 07:47 PM (IST)
बूथ पर उपलब्ध कराएं बेंच व उपस्कर

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : नगर के एसएस बालिका विद्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित बैठक में आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों पर संसाधन उपलब्ध कराने की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तमाम बीइओ व सीआरसीसी को तमाम बूथों पर उपस्कर व बेंच उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

घंटों चली इस समीक्षा बैठक में पाया गया कि कई बूथ ऐसे भी हैं, जहां पर्याप्त उपस्कर व बेंच उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में ऐसे चिन्हित बूथों पर पास के विद्यालय से उपस्कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीआरपी को निर्देश दिया गया कि बिहार दिवस के मौके पर मतदाता जागरुकता को छात्र-छात्राओं के बीच वितरित किये गये संकल्प पत्र को संग्रहित करें। इसके अलावा मतदान केन्द्रों के रंग-रोगन, रैम्प के निर्माण, प्रत्येक बूथ पर शौचालय व चापाकल की व्यवस्था तथा तम्बाकू निषेध का बोर्ड लगाने को लेकर भी निर्देश दिये गये। बैठक में डीपीओ स्थापना बीएन सिंह ने कहा कि चूंकि आयोग ने प्रत्येक बूथ को तम्बाकू निषेध क्षेत्र घोषित कर रखा है। ऐसे में प्रत्येक बूथ पर यह बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में डीपीओ कपिलदेव तिवारी, डीपीओ अरुण कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार सिंह, मनोज कुमार के अलावा सभी प्रखंडों के बीइओ, बीआरपी तथा सीआरसीसी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी