जीतें निबंध प्रतियोगिता, मिलेगा नकद इनाम

By Edited By: Publish:Mon, 21 Oct 2013 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2013 07:22 PM (IST)
जीतें निबंध प्रतियोगिता, मिलेगा नकद इनाम

निज संवाददाता, गोपालगंज : आपदा प्रबंधन विभाग अब आपदा प्रबंधन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निबंधन प्रतियोगिता का सहारा लेगा। अपने स्थापना दिवस 9 नवंबर को राज्य स्तरीय निबंधन और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित करेगा। इस प्रतियोगिता में छात्र से लेकर आम नागरिक भी शामिल होकर अपनी लेखन प्रतिभा कर परिचय दे सकते हैं। इसके साथ अगर निबंध और लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आये तो नकद पुरस्कार भी मिलेगा। निबंधन प्रतियोगिता में पुरस्कार की राशि प्रथम आने पर 15 हजार, द्वितीय आने पर दस हजार और तृतीय स्थान पाने पर पांच हजार रुपये होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल किये जाने वाले निबंध हिन्दी में और काली स्याही से हस्तलिखित होनी चाहिए। एक पन्ना के एक ही तरफ लिखा होना चाहिए। स्कूलों विद्यार्थी के लिए निबंध का विषय है, आपदा से सुरक्षा हमारा अधिकार या सड़क यातायात प्रबंधन समस्या के कारण एवं निदान। सामान्य नागरिकों के लिए विषय है अग्निकांड से बचाव हेतु गृह आपदा प्रबंधन योजना - परिकल्पना एवं प्रारुप या विकास ऐसा हो जो आफत से बचायें, ऐसा न हो कि आफत बन जाये। नारा लेखन सभी के लिए है। इसे अधिकतम 15 शब्दों में लिखना है। नारा लेखन के लिए पुरस्कार पांच श्रेणी में 5, 4, 3, 2 एवं 1 हजार रुपये दिये जाएंगे। निबंध अथवा नारा लेखन मौलिक विचारों को दर्शाने वाला होना चाहिए। निबंध एवं नारा लेखन वाले पृष्ठ पर नाम पता नहीं लिखा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि नाम, पता, ईमेल पता व मोबाइल फोन नंबर लिफाफा पर अंकित कर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पंत भवन, द्वितीय तल, बेली रोड, पटना 800001 के पते पर 31 अक्टूबर तक तक भेजा जा सकता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी