10वीं की छात्रा से बेहोश होने तक किया गैंगरेप, फिर झाड़ियों में फेंका

गया में दसवीं की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवकों ने छात्रा से बेहोश होने तक गैंगरेप किया और उसके बाद उसे बेहोशी की हालत में ही झाड़ियों में फेंककर भाग निकले।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 11:42 AM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 11:28 PM (IST)
10वीं की छात्रा से बेहोश होने तक किया गैंगरेप, फिर झाड़ियों में फेंका
10वीं की छात्रा से बेहोश होने तक किया गैंगरेप, फिर झाड़ियों में फेंका

पटना [जेएनएन]। गया के मानपुर इलाके में रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म किया और उसे बेहोशी हालत में झाडियों में फेंककर भाग रहे थे कि एक महिला ने देख लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया है और घटना की जांच कर रही है।

घटना मुफ्फसिल थाना के भदेजा मोड़ के पास की है जिसमें तीन युवक बेहोश एक छात्रा को अॉटो से फेंककर भाग रहे थे कि एक महिला ने देख लिया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी । 16 वर्षीय छात्रा विष्णुपद थाना की निवासी बताई जा रही है। छात्रा ल ड्रेस पहनी हुई थी और शाम में फेयरवेल पार्टी में गई थी।

स्कूल की फेयरवेल पार्टी से लौट रही थी छात्रा

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम को मानपुर के एक निजी विद्यालय में फेयरवेल की पार्टी थी। इसी में शामिल होने छात्रा स्कूल गई थी, इसी बीच दुष्कर्म कर उसे बेहोशी की अवस्था में झाड़ियों में फेंक दिए जाने की बात बताई जा रही है। फिलहाल छात्रा का इलाज प्रभावती अस्पताल में चल रहा है।

परिजन और स्कूल प्रबंधन के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं और उसके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं। आॅटो से झाड़ियों में युवकों द्वारा छात्रा को फेंके जाने के क्रम में मौके पर इस घटना को देखने वाली महिला ननकी देवी ने बताया कि लड़की को फेंकने के बाद आॅटो से ही तीनों युवक तेज रफ्तार में भागे थे।

छह घंटे तक बेहोश रही छात्रा

बताया जा रहा है कि झाड़ियों में फेंके जाने के करीब छह घंटे बीत चुके हैं, किन्तु छात्रा को होश नहीं आया था।

चिकित्सक इलाज में पूरी तरह जुटे थे। वहीं परिजन उसके होश में आने का इंतजार कर रहे, ताकि घटना के संबंध में पूरे तौर पर खुलासा हो सके।

कहा - डीएसपी ने

वजीरगंज डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाने के भदेजा मोड़ के पास से झाड़ी में कुछ युवकों द्वारा एक लड़की को फेंका गया था। सूचना के बाद पुलिस ने उसे बरामद करते हुए प्रभावती अस्पताल में भर्ती कराया है। डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म का प्रतीत हो रहा। मामले को लेकर महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी