कैमूर में 77 हजार हेक्टेयर में होगी गेहूं की खेती, किसानों को अनुदानित दर पर मिलेगा बीज

रबी फसल की खेती के लिए जिले के किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं चना मसूर व अन्य दलहन तिलहन का भी बीज मुहैया कराया जाएगा। कृषि विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है। रजिस्ट्रेशन के आधार पर निबंधित दुकानों से अनुदानित दर पर बीज मिलेंगे।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:37 PM (IST)
कैमूर में 77 हजार हेक्टेयर में होगी गेहूं की खेती, किसानों को अनुदानित दर पर मिलेगा बीज
रबी महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बेहतर फसल लेने की जानकारी दी जाएगी। सांकेतिक तस्‍वीर।

भभुआ, जागरण संवाददाता। धान के कटोरा के रूप में विख्यात कैमूर जिले में कृषि विभाग धान की कटनी के बाद 77 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती करने की तैयारी में है। गेहूं की फसल का बेहतर उत्पादन लेने को लेकर रबी महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से जिले के किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की तकनीक की जानकारी दी जाएगी। कृषि विभाग की जानकारी के अनुसार रबी वर्ष के तहत गेहूं की फसल के अलावा जौ चना मसूर मटर राई सरसों तीसी की फसल के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार रबी की अन्य फसलों की खेती की जाएगी।

इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने बताया कि कैमूर में गेहूं की फसल के अलावा तिलहन व दलहन की फसलों के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जिले में तैयारी शुरू कर दी गई है। ताकि जिले के किसानों को खेती के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने बताया कि रबी फसल की खेती के लिए जिले के किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं चना मसूर व अन्य दलहन तिलहन का भी बीज मुहैया कराया जाएगा। विभाग ने निबंधित सभी दुकानदारों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि बीज पाने का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका कृषि विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है। रजिस्ट्रेशन के आधार पर संबंधित दस्तावेजों को दिखाकर ही निबंधित दुकानों से अनुदानित दर पर किसान बीज को प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि धान की कटाई करने के बाद किसानों द्वारा गेहूं की खेती की जाएगी। जिसको लेकर किसान अभी से तैयारी करने में जुटे हुए हैं। जिले के किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए अनुदानित दर पर कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों को भी उपलब्ध कराया जाता है। ताकि किसान बेहतर खेती कर आर्थिक रूप से समृद्धिशाली बन सके।

कैमूर में प्रखंडवार गेहूं आच्छादन का निर्धारित लक्ष्य (हेक्टेयर में)

भभुआ-11900

भगवानपुर- 5100

रामपुर-5100

चैनपुर -9300

चांद-6700

अधौरा- 600

मोहनियां-9900

कुदरा-8300

दुर्गावती-7200

रामगढ़-7200

नुआंव-5700

प्रखंडवार चना का निर्धारित लक्ष्य

भभुआ-1950

भगवानपुर-500

रामपुर-450

चैनपुर- 700

चांद-1100

अधौरा-600

मोहनियां- 1150

कुदरा- 750

दुर्गावती-680

रामगढ़-650

नुआंव-572

प्रखंडवार सरसों के आच्छादन का निर्धारित लक्ष्य

भभुआ-270

भगवानपुर-270

रामपुर-170

चैनपुर- 270

चांद-270

अधौरा-110

मोहनियां-270

कुदरा-270

दुर्गावती-270

रामगढ़- 270

नुआंव-270

chat bot
आपका साथी