अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में चल रहा दो दिवसीय वेबिनार समाप्त

गया। अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की ओर चल रहे दो दिवसीय वेबिनार भारत में अंग्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:11 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:11 AM (IST)
अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में चल रहा दो दिवसीय वेबिनार समाप्त
अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में चल रहा दो दिवसीय वेबिनार समाप्त

गया। अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की ओर चल रहे दो दिवसीय वेबिनार 'भारत में अंग्रेजी अध्ययन की समकालीन चिंताएं' का समापन हो गया। मुख्य संरक्षक मगध विवि के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद थे। इस वेबिनार में देशभर से 250 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के प्रतिष्ठित शिक्षाविदें ने अपने व्याख्यान दिए। पहले दिन अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शैलज कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. श्रीवास्तव ने वर्तमान समय में अंग्रेजी अध्ययन की प्रासंगिकता का विश्लेषण किया और कई भाषाओं के सह अस्तित्व के महत्व को भी रेखांकित किया। वेबिनार के विषय को अंग्रेजी विभाग के प्रो. डॉ. अमृतेंदु घोषाल ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर पटना विवि के अंग्रेजी विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. शकर आशीष दत्त ने भारत में अंग्रेजी अध्ययन के इतिहास व राजनीति पर बात की। वेबिनार के दूसरे दिन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग के प्रो. बानिब्रत महंता ने नई शिक्षा नीति-2020 पर बात की। उन्होंने बताया कि किन तरीकों से इसका उपयोग बड़ी संख्या में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा सुलभ कराने के लिए किया जा सकता है। प्रतिभागियों ने अंग्रेजी अध्ययन और उच्च शिक्षा के संबंध में कुछ प्रासंगिक बिंदु व प्रश्न उठाए। सेमिनार का संचालन डॉ. अमृतेंदु घोषाल ने किया। आयोजन समिति में डॉ. पार्थ प्रतिम दास व प्रशात श्रीवास्तव का योगदान महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम का समापन प्रो. शैलज कुमार श्रीवास्तव ने किया।

chat bot
आपका साथी