वार्ड सचिवों ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

फोटो 34 संवाद सूत्र बेलागंज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 02:16 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 02:16 AM (IST)
वार्ड सचिवों ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना
वार्ड सचिवों ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

गया । प्रखंड के सभी पंचायतों के वार्ड सचिवों ने प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को विभिन्न मागों को लेकर धरना दिया। संघ के अध्यक्ष मो. इसरार आलम ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत के वार्ड सचिव दो वषरें से सरकार की योजनाओं को नि:स्वार्थ भाव से पूरा करते आ रहे हैं। सरकार द्वारा वार्ड सचिव को वेतन, भत्ता या आर्थिक सहयोग नहीं किया जा रहा है जिससे आर्थिक तंगी उत्पन्न हो रही है। संघ के सचिव राजीव कुमार रंजन ने कहा कि हमेशा नि:स्वार्थ भाव से निष्ठापूर्वक सरकार के विकास कायरें के निष्पादन में निरन्तर योगदान के बावजूद मुखिया से लेकर प्रखंड के अधिकारी तक प्रताड़ित करते हैं। धरना के उपरान्त संघ के पाच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ से मिलकर तीन सूत्री मागों का ज्ञापन सौंपा। बीडीओ को दिए गये ज्ञापन के माध्यम से वार्ड सचिवों ने सरकार से माग किया है कि सभी वार्ड सचिवों को प्रशिक्षण दिया जाए। वार्ड सचिवों की नियुक्ति स्थाई रूप से किया जाए एवं सभी वार्ड सचिवों को कार्य के अनुसार विधि संगत वेतन व भत्ता दी जाए।

मौके पर जितेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष मो शहंशाह, बबली कुमारी, धनंजय कुमार, रंती देवी सहित सभी पंचायत के वार्ड सचिव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी