रिमझिम बारिश के बीच जमकर पड़े वोट

ठंड और रिमझिम बारिश के बीच रविवार को मतदाताओं ने उत्साह से मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे से से अपराह्न तीन बजे तक मोहनपुर में 68.52 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रखंड की 17 पैक्सों में 38 मतदान केंद्र बना गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 02:17 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:12 AM (IST)
रिमझिम बारिश के बीच जमकर पड़े वोट
रिमझिम बारिश के बीच जमकर पड़े वोट

गया । ठंड और रिमझिम बारिश के बीच रविवार को मतदाताओं ने उत्साह से मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे से से अपराह्न तीन बजे तक मोहनपुर में 68.52 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रखंड की 17 पैक्सों में 38 मतदान केंद्र बना गए थे। एक-दो को छोड़ कर सभी पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। इस बाद प्रखंड के 21072 वोटरों में से 14403 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसमें 10263 पुरुष व 4140 महिला मतदाता शामिल हैं। मौसम खराब होने केबावजूद भी मतदाताओं की उत्साह कम नहीं देखी गई। मतदान समाप्ति के बाद प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतबेटियों को जमा किया गया। मतदान के दौरान गोपालकेड़ा बुमुआर व अमकोला बूथ पर झड़प भी हुई। लेकिन पुलिस प्रशासन ने लोगों को शांत करवा दिया। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी कुमार अश्रि्वनी ने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है।

chat bot
आपका साथी