कड़ी सुरक्षा में ईवीएम व वीवीपैट पहुंचाए गए वज्रगृह

पेज-4 फोटो-जेपीजी में -निगरानी करने को गया कॉलेज में शुक्रवार रात भर बैठे रहे जिलाधिकारी -1772 मतदान केंद्र का ईवीएम व वीवीपैट गया कॉलेज में जमा कराए गए - ईवीएम मशीन को जमा करने के लिए बनाए गए थे अलग-अलग काउंटर जागरण संवाददाता गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 07:30 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा में ईवीएम व वीवीपैट पहुंचाए गए वज्रगृह
कड़ी सुरक्षा में ईवीएम व वीवीपैट पहुंचाए गए वज्रगृह

गया । लोकसभा आम चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। ईवीएम व वीवीपैट को मतदान केंद्रों पर सील कर पीठासीन अधिकारी पूरी सुरक्षा में गया कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां ईवीएम मशीन को जमा करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। इन पर मतदान कर्मियों की लंबी कतारें देखी गई। चूंकि गया संसदीय क्षेत्र के 1772 मतदान केंद्र का ईवीएम व वीवीपैट गया कॉलेज में जमा होना था इसलिए काफी समय लगा। शुक्रवार अल सुबह तक ईवीएम व वीवीपैट जमा करने का सिलसिला जारी रहा।

इधर, भीड़ को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह स्वयं गया कॉलेज में रात भर कैंप किए हुए थे ताकि ईवीएम जमा लेने में कोई असुविधा नहीं हो। डीएम जब आश्वास्त हो गए कि सभी ईवीएम व वीवीपैट जमा हो गए। तब जाकर वज्रगृह को सील किया गया। सुरक्षा को लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी सुशील कुमार, एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा सहित अन्य आलाधिकारी भी देर रात तक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी