शहर से लेकर गांव तक सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें

मगध के तीन लोकसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के पहल चरण का मतदान जारी है। गया लोकसभा सीट के लिए मतदान करने के लिए सुबह सात बजे ही मतदाता वोट करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही थी। युवा से लेकर बुजुर्गो तक में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 11:57 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 11:57 AM (IST)
शहर से लेकर गांव तक सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें
शहर से लेकर गांव तक सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें

गया । मगध के तीन लोकसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के पहल चरण का मतदान जारी है। गया लोकसभा सीट के लिए मतदान करने के लिए सुबह सात बजे ही मतदाता वोट करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही थी। युवा से लेकर बुजुर्गो तक में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। सात से नौ बजे तक 11 फीसद और नौ से 11 बजे तक 22 फीसद मतदान हुआ है।

गया जिला के शहरी मतदान केंद्र महावीर इंटर स्कूल के बूथ संख्या 111 पर 1366 मतदाता कतारबद्ध हैं। वहीं महावीर मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 124 पर वीवीपैट मशीन खराब रहने के कारण 8:00 बजे मतदान शुरू हुई। विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले युवा वर्ग काफी उत्साहित दिख रहे हैं। खुद के साथ औरों को भी मतदान के लिए केंद्र पर लेकर आ रहे हैं।

विदित हो कि गया संसदीय सीट के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। महागठबंधन से हम प्रत्याशी जीतन राम मांझी तो एनडीए से राजद प्रत्याशी विजय कुमार मांझी के बीच कांटे की टक्कर है।

chat bot
आपका साथी