इंतजार कर रहे थे लोग, कार्यालयों में नहीं थे कर्मी

गया । कार्यालय तो खुल गए थे, पर कर्मी नदारद। सोमवार को दैनिक जागरण की टीम ने जब समाहरणालय में ऑन द स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 09:00 AM (IST)
इंतजार कर रहे थे लोग, कार्यालयों में नहीं थे कर्मी
इंतजार कर रहे थे लोग, कार्यालयों में नहीं थे कर्मी

गया । कार्यालय तो खुल गए थे, पर कर्मी नदारद। सोमवार को दैनिक जागरण की टीम ने जब समाहरणालय में ऑन द स्पॉट मुआयना किया तो दृश्य यही था। कहीं कर्मी पहुंचे भी तो मोबाइल पर या पार्क में चहलकदमी करते दिखे। उनकी उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक मशीन भी लगाई गई है। कई कार्यालय में कार्यदिवस के बाद भी ताला लटका था। 11.30 बजे के बाद कार्य में थोड़ी गति जरूर आई। इस बीच जिलाधिकारी की गाड़ी देखते ही कर्मी अलर्ट हो गए।

-------------------

सुबह 10:28 बजे : जिला स्थापना शाखा कार्यालय खुला था। दो कर्मी हाजिरी बनाते दिखते हैं। बाकी कुर्सियां अभी खाली हैं। कार्यालय में सन्नाटा पसरा है।

------------------

10:30 बजे : वरीय समाहत्र्ता राजकुमार सिन्हा अभी कक्ष में नहीं हैं। उनके कर्मी पीसी झा कार्यालय का ताला खोलकर इस वक्त अंदर प्रवेश कर रहे थे। पूछने पर पता चला कि वे बैठक में हैं।

---------------------

10 : 32 बजे : जिला आपूर्ति कार्यालय। पदाधिकारी नहीं थे, कार्यालय की कुर्सी खाली थी। सिर्फ एक महिला कर्मी मौजूद थीं, वे भी मोबाइल पर व्यस्त। कार्यालय के बाहर कई डीलर सुबह 9 बजे से खड़े थे। उनकी समस्या सुनने को कोई नहीं था।

-----------------------

10 : 34 बजे : डीटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद मिला। वाहन मालिक, चालक आदि टैक्स व ड्राइविंग लाइसेंस आदि की रसीद कटाने के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। यह काउंटर 11 बजे खुला। कार्यालय खुला था, जहां सफाई हो रही थी। जिला परिवहन पदाधिकारी कक्ष में ताला लटका हुआ था।

---------------------

10 : 40 बजे : जिला लोक शिकायत निवारण काउंटर बंद था। फतेहपुर के रमेश कुमार, शेरघाटी की आरती देवी और बेलागंज के श्यामनंदन कुमार लोक शिकायत में आवेदन जमा करने आए थे, लेकिन काउंटर बंद दिखा। यह काउंटर 10:55 बजे खोला गया।

------------------------

10: 42 बजे : जिला सामान्य शाखा, विधि शाखा में कर्मी, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अभी नहीं थे। सामाजिक सुरक्षा के विभागीय पदाधिकारी के कक्ष में ताला लटका हुआ था। लेकिन महिला हेल्पलाइन में परियोजना निदेशक आरती कुमारी मौजूद थीं, जो पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुन रही थीं।

----------------------

पार्क में दिखे अधिकारी व कर्मी

समाहरणालय के पोर्टिको और बैठक कक्ष के बगल में पार्क है। यहां जिला नजारत पदाधिकारी, डीटीओ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मौजूद दिखे। वरीय समाहर्ता शंभूनाथ पांडे समाहरणालय के पोर्टिको में मौजूद थे। इधर, सबसे पहले समाहरणालय पहुंचने वालों में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी थे, जो राज्य मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए पहुंचे थे।

-----------------------

जिलाधिकारी के आते ही हलचल

राजनीतिक दलों द्वारा बिहार बंद के दौरान शहर की स्थिति का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी की गाड़ी समाहरणालय में पहुंचती है। इस समय 10.58 बज रहे हैं। उनके पहुंचते ही हलचल होती है। सभी मुस्तैद हो जाते हैं। वे पोर्टिको में उतरते हैं और सीधे बैठक में चले जाते हैं। कार्यालयों में अब फाइलें घूमने लगी हैं। शुरुआती एक घंटा यूं ही व्यतीत हुआ। इसके बाद कार्यालयों में कामकाज ने रफ्तार पकड़ी।

chat bot
आपका साथी