Camp में खुद को गोली से उड़ाने वाले SAP जवान का शव फोरेंसिक जांच के बाद भेजा गया पोस्‍टमॉर्टम को

डेहरी ऑन सोन (Rohtas) में नौहटा थाना क्षेत्र के सैप जवानों के लिए स्थापित कैंप में मंगलवार को अपने हथियार से खुद को गोली मार आत्महत्या किये सैप जवान शिव कुमार ओझा के फोरेंसिक जांच देर शाम होने के बाद शव को पोस्टमार्टम को सासाराम भेजा गया।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 02:59 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 02:59 PM (IST)
Camp में खुद को गोली से उड़ाने वाले SAP जवान का शव फोरेंसिक जांच के बाद भेजा गया पोस्‍टमॉर्टम को
खुद को गोली से उड़ाने वाले जवान का शव भेजा गया पोस्‍टमॉर्टम के लिए। जागरण आर्काइव।

सासाराम, जेएनएन। डेहरी ऑन सोन (Rohtas) में नौहटा थाना क्षेत्र के सैप जवानों के लिए स्थापित कैंप में मंगलवार को अपने हथियार से खुद को गोली मार आत्महत्या किये सैप जवान शिव कुमार ओझा के फोरेंसिक जांच देर शाम होने के बाद शव को पोस्टमार्टम को सासाराम भेजा गया। एसडीओपी संजय कुमार के अनुसार विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) पटना से फोरेंसिक जांच दल बुलाकर देर शाम तक जांच कराई गई। जांचोपरांत शव को अंत्य परीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौप दिया गया।

क्‍या है मामला

गौरतलब है कि नौहट्टा थाना स्थित सैप कैंप में सैप के एक जवान ने मंगलवार को अहले सुबह को अपने ही हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था। मृत जवान शिवकुमार ओझा बैशाली जिला का बेलसर ओपी के पचकैथा गांव का निवासी है। पुलिस के अनुसार घटना के बारे मे  उक्त जवान तिलौथू मे पदस्थापित था। नौहट्टा से सीआरपीएफ कैंप हटने के बाद उक्त कैंप को सैप कैंप बना दिया। तिलौथू से ही जवान दस दिनों की अवकाश लिया था तथा अवकाश तिथि से तीन दिन पहले ही नौहट्टा वापस आ गया। मंगलवार को कैंप मे पहुंचा। संतरी से हाल चाल लिया। बैरक मे जाकर अपने बक्सा से बेडींग व एसएलआर निकाल कर सर मे गोली मार ली।  जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले

पटना समेत राज्‍य के कई इलाकों में सरकारी हथियार से पुलिस, बीएमपी और सैप जवानों के खुदकुशी करने का मामला सामने आ चुका है। हाल में पटना स्थित बीएमपी में प्रेमिका को गोली मारने के बाद जवान ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया था। दोनों ही गोरखा बटालियन के थे। इसके पूर्व छुट्टी नहीं मिलने पर पटना सदर अनुमंडल की पूर्व एसडीएम के बॉडीगार्ड ने एसएलआर से गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली थी।

chat bot
आपका साथी