शिक्षा सेवक की गला रेतकर हत्या

संवाद सूत्र, वजीरगंज: वजीरगंज थाना क्षेत्र के पतेड़ मंगरामा पंचायत के बाजीतपुर निवासी शिक्षा सेवक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 03:01 AM (IST)
शिक्षा सेवक की गला रेतकर हत्या
शिक्षा सेवक की गला रेतकर हत्या

संवाद सूत्र, वजीरगंज: वजीरगंज थाना क्षेत्र के पतेड़ मंगरामा पंचायत के बाजीतपुर निवासी शिक्षा सेवक रामविलास चौधरी की हत्या गला रेतकर कर दी गई। हत्यारों ने शव को पतेड़ से करीब एक किमी दूर किशुनपुर अनुसूचित जाति टोला के झाड़ियों में फेंक दिया था। हत्या सोमवार की रात ही कर दी गई थी। मंगलवार की शाम ग्रामीणों ने शव को देखा तो सूचना पुलिस को दी तब शव को बरामद कर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मृतक बिहार सरकार के मुख्यमंत्री महादलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आचल योजना के तहत शिक्षा सेवक के रूप में पतेड़ मध्य विद्यालय में कार्यरत थे। मृतक के भाई पनु कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह चार लोग उससे मिलने घर आए थे जो घर के पीछे बैठकर कुछ देर बातचीत कर उसे पासबुक लेकर अपने साथ चलने को कहा। पासबुक लेकर उन लोगों के साथ गया था। देर शाम जब घर वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरु की गई। जिसके साथ गया था उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। पनु का आरोप है कि उसके भाई को पहले बुरी तरह से पीटा गया और बाद में गला रेतकर हत्या कर दी गई है। लाश के पास पासबुक भी फेंका हुआ था। जिसे पुलिस को दिया गया है।

chat bot
आपका साथी