चार दिनों के अंदर लिपिक व चतुर्थवर्गीय पद रिक्तियां जमा करें प्रधानाध्यापक

गया जिला परिषद अध्यक्ष करूणा कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला शिक्षक नियोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में चर्चा के उपरांत निर्णय लिया गया कि जिला परिषद के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से लिपिक व चतुर्थवर्गीय संवर्ग के कर्मियों की रिक्तियां मांगी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:52 AM (IST)
चार दिनों के अंदर लिपिक व चतुर्थवर्गीय पद रिक्तियां जमा करें प्रधानाध्यापक
चार दिनों के अंदर लिपिक व चतुर्थवर्गीय पद रिक्तियां जमा करें प्रधानाध्यापक

गया: जिला परिषद अध्यक्ष करूणा कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला शिक्षक नियोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में चर्चा के उपरांत निर्णय लिया गया कि जिला परिषद के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से लिपिक व चतुर्थवर्गीय संवर्ग के कर्मियों की रिक्तियां मांगी गई है। रिक्त चार दिनों के अंदर जिला परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने लिपिक व चतुर्थवर्गीय पद के लिए अनुकंपा पर बहाली हेतु पहले आवेदन कर चुके हैं। वैसे अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की पहले ही जांच कर ली गई है। जांचोपरांत उनकी दक्षता के अनुसार लिपिक या फिर चतुर्थवर्गीय पद पर 25 अप्रैल से पहले बहाली करते हुए नियोजन पत्र दी जाएगी। अध्यक्ष ने बताया कि जिला परिषद के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं पुस्तकाध्यक्षों का स्थानांतरण करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे शिक्षकों की सूची बनाई जा रही है। उस सूची और वरीयता के आधार पर स्थानांतरण होगा। बैठक में खिजरसराय के चिरैली हाई स्कूल में सरकारी योजना की राशि गबन करने के मामले में जांच उपरांत प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी। निर्णय लिया गया कि राशि गबन करने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी से जांच कराई गई थी, जांच में मामला सही पाया गया। इस कारण से प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी सुमन कुमार, डीपीओ एसएसए उपेंद्र कुमार एवं शिक्षा समिति के सदस्य महेंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी