सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से बोधगया में फैली गंदगी

नगर पंचायत के सफाईकर्मियों की दो दिनों से जारी हड़ताल के कारण जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। सफाईकर्मी अपनी मांग को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे हैं। हड़ताली सफाइकर्मियों ने कहा कि तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Aug 2019 02:23 AM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 02:23 AM (IST)
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल  से बोधगया में फैली गंदगी
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से बोधगया में फैली गंदगी

गया । नगर पंचायत के सफाईकर्मियों की दो दिनों से जारी हड़ताल के कारण जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। सफाईकर्मी अपनी मांग को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे हैं। हड़ताली सफाइकर्मियों ने कहा कि तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। नगर पंचायत के पदाधिकारी व पार्षद सफाई व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपना चाहते हैं। इससे निजी एजेंसी सफाईकर्मियों का अधिक दोहन करेगी। सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण सभी वार्डो की सड़कों पर न सिर्फ झाडू लगाने काम बंद है, बल्कि डोर-टू-डोर कचरों का उठाव भी बंद है। शहरी क्षेत्र में रखे डस्टबीनों से कचरे नहीं उठाए जाने से बदबू उठने लगी है। क्योंकि बड़े-बड़े डस्टबीनों में होटलों व रेस्टोरेंट का गीला कचरा डाला जाता है। जगह-जगह पर कचरों का अंबार लग गया है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी