हैदराबाद व सिकंदराबाद के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

पृष्ठ-3 -फेरों की संख्या भी बढ़ाई गई, छुट्टी के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया निर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 04:15 PM (IST) Updated:Tue, 20 Feb 2018 04:15 PM (IST)
हैदराबाद व सिकंदराबाद के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
हैदराबाद व सिकंदराबाद के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

पृष्ठ-3

-फेरों की संख्या भी बढ़ाई गई, छुट्टी के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया निर्णय

जागरण संवाददाता, गया : गर्मी की छुट्टी को देखते हुए रेलवे ने एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रक्सौल और हैदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 07005-07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल चलाई जाएगी। दरभंगा व सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 07007-08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। अब समर स्पेशल के रूप में परिचालन को विस्तार दिया जा रहा है। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन पाच अप्रैल से एक जुलाई तक चलेगी। सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन तीन अप्रैल से तीन जुलाई तक चलेगी। गाड़ी संख्या 07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल पाच अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक गुरुवार को हैदराबाद से 9:30 बजे रात्रि खुल कर शनिवार को सुबह 05:15 बजे गया पहुंचेगी। फिर यहां से आगे जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 01:30 बजे सुबह खुलकर दोपहर 2:10 बजे गया पहुंचेगी और यहां से आगे जाएगी। ट्रेन सोमवार को 21:15 बजे रात्रि हैदराबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 23 कोच है।

इसी तरह, गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन तीन अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सिकंदराबाद से रात्रि 10 बजे खुलकर तीसरे दिन शाम 05:15 बजे गया पहुंचेगी। फिर यहां से आगे जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन छह अप्रैल से तीन जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को दरभंगा से 05:00 बजे सुबह दोपहर 2:10 बजे गया पहुंचेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन रात 10:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे।

chat bot
आपका साथी