दुस्‍साहस: नवादा में स्‍कॉर्पियो लुटेरों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, थानेदार और सिपाही जख्‍मी

नवादा जिले से लूटी गई स्‍कॉर्पियो को पुलिस ने राजगीर से बरामद कर लिया। पुलिस को यह सफलता जीपीएस लोकेशन के आधार पर मिली। इस दौरान गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर दो अन्‍य को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 10:26 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 01:29 PM (IST)
दुस्‍साहस: नवादा में स्‍कॉर्पियो लुटेरों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, थानेदार और सिपाही जख्‍मी
पावापुरी विम्‍स में भर्ती थानेदार दरबारी चौधरी। जागरण

जासं, नवादा। सिरदला थाना क्षेत्र के परनाडाबर मोड़ से बुधवार रात लूटी गई स्‍कॉर्पियो पुलिस ने राजगीर से बरामद कर ली है। जीपीएस लोकेशन के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंची। स्‍कॉर्पियो बरामद करने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को गई पुलिस टीम पर नवादा के नहरट थाना क्षेत्र में हमला कर दिया गया। इस घटना में रजौली थानाध्‍यक्ष समेत अन्‍य पुलिसकर्मी घायल हो गए। थानेदार की स्थिति गंभीर बनी है। पावापुरी विम्‍स में उनका उपचार चल रहा है। इस बीच तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। सिरदला थानाध्‍यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्‍मीद

जानकारी के अनुसार लूट की घटना के बाद कई थानों की पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू की। इस दौरान राजगीर से अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नरहट थाना क्षेत्र के खनवा निवासी अंग्रेज डॉन, गोपाल प्रसाद तथा विजयपुर के अमरजीत उर्फ बुलेटन सिंह को दबोचा। इन बदमाशों की निशानदेही पर लूट की एक और स्‍कॉर्पियो व बाइक बरामद होने की सूचना है। पुलिस को आशंका है कि वाहन चोरों के इस गिरोह में और भी कई सदस्‍य हैं। पुलिस बहरहाल कुछ भी बताने से इन्‍कार कर रही है।

जीपीएस के सहारे स्‍कॉर्पियो तक पहुंची पुलिस

गौरतलब है कि परनाडाबर तीखी मोड़ पर बुधावर की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक स्‍कॉर्पियो लूट ली। स्‍कॉर्पियो के चालक ढोपत्‍थल निवासी चालक पप्‍पू यादव को पीटकर सड़क किनारे फेंक दिया था। इसके बाद स्‍थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की। इस दौरान जीपीएस लोकेशन के आधार पर पुलिस ने लूटी गई स्कोर्पियो को राजगीर से बरामद कर लिया। इस दौरान एक लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया।

राजगीर में गिरफ्तार लुटेरे की निशानदेही पर पुलिस पहुंची थी खनवां

राजगीर में गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर घटना में शामिल अन्‍य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव पहुंची। वहां आरोपित व उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इसमें रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, सिपाही गौतम घायल हो गए। गंभीर रूप से जख्मी रजौली थानाध्यक्ष को पावापुरी विम्स में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस लूट में शामिल दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल हुई। इस प्रकार स्कोर्पियो लूट में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि रात में जहां से स्‍कॉर्पियो लूट की घटना हुई थी। वहां पहले भी कई आपराधिक वारदात हो चुके हैं। क्राइम कंट्रोल को लेकर ही वहां थाने को स्‍थानांतरित किया जाना है। इसके लिए नया भवन तैयार हो गया है। पांच दिन बाद उसका उद्घाटन होना है।

chat bot
आपका साथी