उत्पीड़न के विरोध में मुखर हुए ग्रामीण डॉक्टर

प्रखंड में ग्रामीण डॉक्टरों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बुधवार को जगलाल महतो भवन में बैठक हुई। मुख्य अतिथि ग्रामीण चिकित्सक कृष्णदेव कुमार ने कहा कि गाव में रहने वाले गरीब लोगों को बीमार पड़ने पर घर.घर जाकर उन्हें इलाज करके जान बचाने वाले ग्रामीण डॉक्टरों पर अत्याचार किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 02:13 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:08 AM (IST)
उत्पीड़न के विरोध में मुखर हुए ग्रामीण डॉक्टर
उत्पीड़न के विरोध में मुखर हुए ग्रामीण डॉक्टर

गया। प्रखंड में ग्रामीण डॉक्टरों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बुधवार को जगलाल महतो भवन में बैठक हुई।

मुख्य अतिथि ग्रामीण चिकित्सक कृष्णदेव कुमार ने कहा कि गाव में रहने वाले गरीब लोगों को बीमार पड़ने पर घर.घर जाकर उन्हें इलाज करके जान बचाने वाले ग्रामीण डॉक्टरों पर अत्याचार किया जा रहा है। गांव के लोग जब बीमारी होते हैं तो उनका कम पैसे में इलाज किया जाता है। ग्रामीणों के पास जब पैसा नहीं रहता है, तो वह ग्रामीण चिकित्सक से जान बचाने की गुहार लगाते हैं। गंभीर बीमारी से जब किसी रोगी की मौत हो जाती है, तो उसके परिजन केस में फंसा कर मोटी रकम मागते हैं। अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्सक संघ के प्रखंड अध्यक्ष आर. कुमार व संचालन सत्येंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर श्रीकात कुमार, केडी नारायण, अनिल पाडे, राजकुमार, रमेश कुमार, विक्रम कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी