कोरोना काल में 36 हजार 774 लोगों का हुआ टेस्ट, अभी 858 संक्रमित

गया। जिले में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति व इस दौरान जिला स्तर पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:44 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:44 AM (IST)
कोरोना काल में 36 हजार 774 लोगों का हुआ टेस्ट, अभी 858 संक्रमित
कोरोना काल में 36 हजार 774 लोगों का हुआ टेस्ट, अभी 858 संक्रमित

गया। जिले में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति व इस दौरान जिला स्तर पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा बैठक शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सासद औरंगाबाद, जहानाबाद व गया, विधान पार्षद व विधायक इससे जुड़े। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि जिले में अब तक 34 हजार 500 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें एक जुलाई से 5 अगस्त के बीच लगभग 19 हजार सैंपल जाच की गई। सात अगस्त तक 36 हजार 774 सैंपल की जाच हो चुकी हैं। जांच में 2673 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें 1870 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जो 67 फीसद है। अब तक 25 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। अभी 858 केस एक्टिव है। सबसे अधिक कोरोना के केस गया शहरी क्षेत्र एवं नगर निगम क्षेत्र में 1448, शेरघाटी 165, बोधगया 127, मानपुर 149 मिले हैं। शेष प्रखंडों में 100 से नीचे केस हैं। सैंपल टेस्ट के बढ़ने तथा प्रभावी संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के कारण कोरोना संक्त्रमण के मामलों में कमी आई है।

---------

मेडिकल में 25 वेंटिलेटर चालू, लेवल-टू वार्ड ऑक्सीजन पाइप से जुड़े :

-अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में वर्तमान में 25 वेंटीलेटर चालू हैं। एल तीन वार्ड में 352 बेड, एल 2 वार्ड में 240 बेड लगे हुए हैं। एल 2 के सभी वार्ड में ऑक्सीजन के पाइप लाइन हैं। मेडिकल कॉलेज में स्थापित नियंत्रण कक्ष के बारे में जानकारी दी गई।

--------

मंत्री व सांसद बोले, मोबाइल वाहन से गांवों तक कराएं जांच :

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के संक्त्रमण संबंधी समस्त कार्य उत्कृष्ट किए गए हैं। उन्होंने जाच में तेजी लाने, लोगों को मास्क पहने के लिए प्रेरित करने, मोबाइल वाहन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाच कार्य को बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में जिले में और अधिक प्रभावी ढंग से मरीजों का इलाज होगा। मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि पदाधिकारी, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी बड़ी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। औरंगाबाद सांसद ने सुझाव दिया कि टिकारी में लॉकडाउन पर और अधिक प्रभावी सख्ती की जरूरत है। जहानाबाद सांसद ने बोधगया की जाच में तेजी लाने तथा सख्ती बरतने का सुझाव दिया। वजीरगंज विधायक अवधेश सिंह ने आयुक्त मगध प्रमंडल गया अब तक किए गए कार्यो की प्रशसा की। शेरघाटी विधायक ने चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया। टिकारी विधायक ने मोबाइल वाहन द्वारा गाव के हाट-बाजार में सैंपल जाच कार्य नियमित रूप से चलाने को कहा। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक, उपाधीक्षक, प्राचार्य, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

-----

अब तक कहां कितने मिले कोरोना मरीज :

नगर निगम क्षेत्र : 1448

शेरघाटी : 165

बोधगया : 127

मानपुर : 149

शेष प्रखंडों में आंकड़ा 100 से नीचे है।

chat bot
आपका साथी