गलत नीतियों के खिलाफ रेलकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध

गया ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कार्यालय के प्रांगण में शनिवार को शहीद वेदी पर शहीदों की याद में पुष्पांजलि व उनको यूनियन का झंडा झुका कर सलामी दी गई। रेलवे के द्वारा 1968 तथा 1974 के हड़ताल के दौरान कर्मचारियों के अधिकारों के लिए लड़ते हुए हमारे बहुत से पुराने कामरेड शहीद हो गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 08:30 AM (IST)
गलत नीतियों के खिलाफ रेलकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध
गलत नीतियों के खिलाफ रेलकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध

गया : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कार्यालय के प्रांगण में शनिवार को शहीद वेदी पर शहीदों की याद में पुष्पांजलि व उनको यूनियन का झंडा झुका कर सलामी दी गई। रेलवे के द्वारा 1968 तथा 1974 के हड़ताल के दौरान कर्मचारियों के अधिकारों के लिए लड़ते हुए हमारे बहुत से पुराने कामरेड शहीद हो गए थे। उन्हीं के याद में 19 सितंबर को प्रत्येक वर्ष शहीदी दिवस मनाया जाता है। इसके साथ ही केंद्र सरकार रेल मंत्रालय द्वारा रेल कर्मचारियों के विरुद्ध गलत नीतियों के खिलाफ सभी रेल कर्मचारी अपने अपने कार्यस्थल पर काला बिल्ला लगाकर काम किया। वहीं, सभी रेलवे क्वार्टरों एवं निजी निवास स्थानों पर सारे लाइट बुझा कर सरकार की रेल विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध किया। इस मौके पर हाजीपुर के सहायक महामंत्री मिथिलेश कुमार, अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा,सचिव विजय कुमार, उपाध्यक्ष एके ओझा, लक्ष्मण प्रसाद,एमएल मंडल,संयुक्त सचिव रामप्रवेश प्रसाद, सहायक सचिव उत्तम कुमार, केंद्रीय परिषद सदस्य धीरज कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, युवा शाखा के सचिव संजीत कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष कुणाल रंजन, शाखा पार्षद श्रीनिवास सिंह, मंटू कुमार, कमला प्रसाद के अलावा बहुत सारे रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी