मनरेगा में कार्य करते समय मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी बनाएं

फोटो 31 संवाद सूत्र टनकुप्पा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 04:38 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 04:38 PM (IST)
मनरेगा में कार्य करते समय मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी बनाएं
मनरेगा में कार्य करते समय मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी बनाएं

गया । प्रखंड की सभी दस पंचायत में मनरेगा द्वारा जल जीवन हरियाली कार्य के तहत कच्चा वर्क किया जा रहा है। ऐसे में काम करने वाले मजदूरों के लिए शारीरिक दूरी बनाकर काम करने की सलाह पीओ आशुतोष कुमार पंचायत रोजगार सेवक को जानकारी कार्य स्थल पर दी गई। पीओ ने बताया कि मनरेगा में काम करने वाले जॉब कार्ड धारियों को काम करते समय चेहरे पर गमछे या मास्क लगाकर काम करना अनिवार्य है। इसके लिए मजदूरों के बीच पीआरएस द्वारा गमछा का वितरण किया जा रहा है। पीओ ने प्रवासी मजदूरों को हर हाल में काम देने का निर्देश पीआरएस को दिए। पीओ ने आगे बताया कि इच्छुक किसान अपने निजी जमीन में पौधारोपन एवं जल संग्रह के लिए तालाब का निर्माण करा सकते हैं। विभाग इस कार्य के लिए लोगों को मनरेगा कार्यालय में आमंत्रित करता है। प्रखंड में 61 कार्य योजनाओं पर तीव्र गति से काम चल रहा है।

------------

जान गंवाने वाले प्रवासियों के

स्वजनों को उचित मुआवजा मिले

संवाद सूत्र, टनकुप्पा: फतेहपुर और टनकुप्पा प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ असंगठित कामगार काग्रेस जिलाध्यक्ष नंदलाल यादव द्वारा शनिवार को देवठीका आवास पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बैठक की गई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मृत प्रवासी मजदूरों के स्वजन को सरकार उचित मुआवजा दे। इसके लिए पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजने पर सहमती बनी। साथ ही कोरोना काल में बाहर से आए प्रवासियों को अपने गृह क्षेत्र में रोजगार देने के लिए डीएम एवं बीडीओ के पास आवेदन देकर माग की जाएगी। बैठक में तफ्जूल अंसारी, टुनटुन यादव, रूबी देवी, प्रसादी यादव, बृक्ष माझी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

---------------

chat bot
आपका साथी